पोटका प्रखंड अंतर्गत रोलाडीह गांव में पूर्व लघु सिंचाई मंत्री एवं पूर्व विधायक सनातन सरदार का 10 अक्टूबर 2013 को 79 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया था | इसी पुण्यतिथि को परिवार वाले एवं उपस्थित गणमान्य लोग आज भी मनाते हैं | इनकी आठवीं पुण्यतिथि पर इन्हें बबलू दास, तपन दास, पुत्र कमल लोचन सरदार, संतोष सरदार आदि द्वारा स्वर्गीय सनातन सरदार के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई | सनातन सरदार का जन्म 17 नवंबर 1934 को पोटका के रोलाडीह में हुआ था | तीन बार लगातार पोटका विधानसभा से विधायक रहे जिसके बाद इन्हें लघु सिंचाई मंत्री के रूप में कार्य करने का मौका मिला था साधारण उच्च विचार के कारण सनातन सरदार आज भी क्षेत्र की लोगों में याद आते हैं | 1978 एवं 1980 दो बार लगातार जनता पार्टी के टिकट पर विधायक रहे 1985 में कांग्रेस पार्टी से विधायक बनने के बाद इन्हें जगन्नाथ मिश्र के सरकार में लघु सिंचाई मंत्री बनाया गया बबलू दास का कहना है सनातन सरदार पूर्व लघु सिंचाई मंत्री एवं कई बार पोटका क्षेत्रों का विधायक रह चुके थे स्वर्गीय सनातन सरदार सरल स्वाभाव का व्यक्ति थे आज भी हमारे पोटका के रोलाडिह गांव के मानचित्र में सनातन सरदार का नाम जुड़ा हुआ है