Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

विधायक श्री संजीव सरदार ने दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर गरीब अनाथ बच्चों के अंदर खुशियां लाने के लिए कपड़ा जूता बैग की खरीदारी की

माननीय विधायक श्री संजीव सरदार जी द्वारा दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर गरीब अनाथ बच्चों को खुशियां लाने की उद्देश्य से जमशेदपुर के दुकानों में खरीदारी कराई गई । इस दौरान विधायक जी ने पोटका प्रखंड अंतर्गत 4 पंचायत के 20 से अधिक अनाथ बच्चों को 3-3 सेट वस्त्र, जूते, चप्पल एवं बैग प्रदान किए, साथ ही विधायक जी ने बच्चों को मध्यन्न भोजन एवं रात्रि का भोजन भी कराया
विधायक जी ने बताया कि वह चाहते हैं कि सभी लोग परब त्यौहार खुशी और उत्साह के साथ मनाएं लेकिन हमारे क्षेत्र में वैसे भी गरीब और अनाथ बच्चे हैं जिनके माता-पिता नहीं हैं वह अपने किसी परिजन के घर पर आश्रित हैं परंतु वह गरीबी के कारण परब त्यौहार में वस्त्र एवं जूते चप्पल नहीं ले पाते हैं। इसे देखते हुए उन्होंने अनाथ बच्चों को चिन्हित कर बच्चों के चेहरे में पर्व के त्यौहार पर खुशियां लाने का उद्देश्य से खरीदारी कराई । खरीदारी के बाद सभी बच्चों में काफी खुशियां देखी गई और सभी ने इसके लिए विधायक जी की सराहना की।
इस अवसर पर तेंतला पंचायत के मुखिया दीपांतरी सरदार, झामुमो नेता मनोरंजन सरदार, समाज सेवी लाल सरदार, वार्ड सदस्य गुरूचन सिंह, कार्तिक गोप एवं विश्वनाथ सोरेन मौजूद रहे।

Related Post