महुआडांड़ वन क्षेत्र में रविवार को मोहम्मद डेंजर बिंदा पांडे के नेतृत्व में विशेष वन गस्ती अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सुरकाई, ओरसा,कबरापाठ, तथा मेढ़ारी के जंगलों में यह अभियान चलाया गया।यह अभियान वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा तथा लोगों से जनसंपर्क कर विशेष सुरक्षा की बात कही गई। इस अभियान में महुआडांड़ रेंजर श्री बृंदा पांडे सभी वन ट्रेकर गार्ड, एवं वन रक्षी उपस्थित थे।टिम का संचालन स्वयं रेंजर श्री बृंदा पांडे कर रहे थे।