हजारीबाग// रैयत के आंदोलन में पथराव पेलावल थाना के इंस्पेक्टर का पत्थर से फटा सर, साथ ही कई आंदोलनकारी भी घायल, सभी घायलों का चल रहा इलाज।
हजारीबाग// बानादाग रेलवे कोल साइडिंग विवाद में ग्रामीण और पुलिस से झड़प, अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण और रैयत धरने पर बैठे हुए है, धरने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी है। धरना पर बैठे ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया,
जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। ग्रामीणों को हटाने के लिए पुलिस की तरफ से पानी की बौछार की गई। इस दौरान आंसू गैस के गोले भी दागे गए हैं।