Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

पोटका चाकड़ी मैं विद्यालय देखो वृक्ष लगाओ अभियान की शुरुआत

 

पोटका प्रखंड अंतर्गत चाकड़ी में उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय के नये निर्माणाधीन विद्यालय परिसर में विधिवत *विद्यालय देखो वृक्ष लगाओ अभियान की शुरुआत सेवानिवृत्त शिक्षक जयहरी सिंह मुंडा के द्वारा किया गया। इस शुभ उपलक्ष पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं के द्वारा अपने-अपने नाम से विद्यालय परिसर में एक -एक वृक्ष लगाया गया।

मैं आपको बता दूं कि चाकड़ी में नया निर्माणाधीन उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मैं
वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल समिति के सदस्यों ,अतिथियों, शिक्षक- शिक्षिकाओं व विद्यालयके550 छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जयहरी सिंह मुंडा ने कहा कि वास्तव में वृक्ष ही प्रकृति के आंगन का सुन्दरतम अंग है,इसके बिना प्रकृति सौंदर्य विहीन लगती है अतः हमारा कर्तव्य है कि हम वृक्षों के महत्व को समझें तथा वृक्षारोपण करें एवं दुसरों को भी पर्यावरण रक्षा हेतु ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। ज्ञात हो कि नया +2 विद्यालय भवन वाला 1.5 एकड़ जमीन ब्रजमोहन सरदार,राजमोहन सरदार, लाखपती सरदार, बीरबल सरदार,विडी सरदार के द्वारा विद्यालय के लिए दान में दिये थे। अभियान में विद्यालय के शिक्षक -शिक्षिकाओं, छात्र -छात्राओं के अलावे समिति के अध्यक्ष श्रीपती सरदार, उज्वल कुमार मंडल, आशुतोष मंडल, विशेश्वर सरदार, अरविंद तिवारी,राजिव सिंह,एम.डी.जव्वर, दारोगा सरदार,विजन सरदार, रंजीत सरदार,बिरवल सरदार,शिवजन सरदार, महेश्वर सरदार, विनोन्दो सरदार, रविन्द्र सरदार,आदि उपस्थित थे।

 

 

Related Post