Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

दिवंगत आदिवासी महिला ऑफिसर रूपा तिर्की के खिलाफ ओछी राजनीति बयान बाजी करने के विरोध में आज महागामा में पुतला दहन का कार्यक्रम

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा गोड्डा के बैनर तले कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक बंधु तिर्की के द्वारा दिवंगत आदिवासी महिला ऑफिसर रूपा तिर्की के खिलाफ ओछी राजनीति बयान बाजी करने के विरोध में आज महागामा में पुतला दहन का कार्यक्रम बुधराम मुर्मू मंडल अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा महागामा के नेतृत्व में किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबोध सोरेन भारतीय जनता पार्टी, जिला अध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, गोड्डा ने कहा साहेबगंज में पदस्थापित आदिवासी महिला दरोगा रूपा तिर्की मौत मामले में रूपा के परिजनों को सीबीआई जांच की मांग छोड़ने के लिए कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की द्वारा प्रलोभन देने का ऑडियो और वीडियो सीबीआई को प्राप्त हुआ है ।आदिवासी समाज की हितेषी की ढोंग रचने वाली झामुमो कांग्रेस का चेहरा राज्य की जनता के सामने दिख गया है की किस प्रकार से आदिवासी समाज की बेटी रूपा तिर्की मामले में राज्य सरकार केस को लीपापोती में लगी हुई थी। प्रबोध सोरेन ने जोर देकर कहा सीबीआई जांच होने से रूपा तिर्की के संदेहास्पद अवस्था में हुई मौत का राज परत दर परत खुलने से उनके लोग फ़सेंगे ।आदिवासी समाज के साथ इस छलावा के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक बंधु तिर्की को इस प्रकरण के लिए कभी भी माफ नहीं करेगी ।झारखंड में आदिवासियों के हितैषी होने का दावा करने वाली महागठबंधन सरकार सिर्फ और सिर्फ आदिवासियों के नाम पर राजनीति करती है। आदिवासियों के हित की बात कह कर उन्हें न्याय देने का दिखावा कर उन्हें प्रलोभन देकर अपने दलालों ठेकेदारों को बचाने के लिए यह सरकार किसी भी हद तक गुजर सकती है। पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस टुडू,बिहारी टूडू ,रमेश हांसदा,प्रदीप तुरी,रामलाल सोरेन, अनिल मुर्मू,प्रधान टुडू,राजेश सोरेन व गणेश मिर्धा उपस्थित थे।

गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट

Related Post