कल दिनांक 8 सितंबर 2021 आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हुए बर्बरता और लाठीचार्ज के विरोध में चंदवा प्रखंड आजसू कमेटी और आजसू प्रखंड अध्यक्ष विवेक कुमार दुबे के नेतृत्व में द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया । कार्यक्रम में आजसु प्रखंड प्रभारी पंकज जसवाल प्रखंड कोषाध्यक्ष अभय गिरी मोहम्मद साहबान असगर खान अक्षय सोनी रोशन पाठक अमित टोप्पो सुमित टोप्पो पिंटू ठाकुर एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।