जमशेदपुर: रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी में न्यूज 11 के मालिक अरूप चटर्जी और उनके रिपोर्टर के खिलाफ रंगदारी मांगने और भयादोहन का मामला दर्ज किया गया है। यह प्राथमिकी (संख्या 33/2025) लईयो कोठियाटांड़ में संचालित एक हार्ड कोक फैक्ट्री के मालिक मनोज अग्रवाल की पत्नी मीतू अग्रवाल ने दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला?
मीतू अग्रवाल द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, उनके पति मनोज अग्रवाल वेस्ट बोकारो (रामगढ़) ओपी क्षेत्र अंतर्गत लईयो कोठियाटांड़ में सभी वैधानिक अनुमतियों के साथ एक हार्ड कोक फैक्ट्री संचालित करते हैं। पूर्व में एक मुकदमा दर्ज कर उनकी फैक्ट्री बंद कराई गई थी, जिसके खिलाफ वे हाईकोर्ट गए। कोर्ट के आदेश के बाद जब्त 5000 टन कोयला मुक्त कराया गया, जिसका उठाव किया जा रहा है।
मीतू अग्रवाल का आरोप है कि इसी को लेकर न्यूज 11 के मालिक और रिपोर्टर द्वारा विभिन्न माध्यमों से उनके पति पर दबाव बनाया जा रहा है।
झूठी खबर प्रसारित करने का आरोप
शिकायत के अनुसार, 29 जनवरी 2025 को शाम 5:30 बजे से रात 10 बजे तक न्यूज 11 पर उनके पति के खिलाफ झूठी खबर चलाई गई, जिससे वे मानसिक तनाव में आ गए। जब चैनल के मालिक से संपर्क किया गया, तो उन्होंने संपादक अनूप सोनू का मोबाइल नंबर देकर उनसे बात करने को कहा, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
दो लाख रुपये की मांग करने का आरोप
इसके बाद, 31 जनवरी को शाम 6:25 बजे उनके पति को फोन कर न्यूज 11 के मालिक का हवाला देते हुए कुजू श्रीराम चौक पर बुलाया गया। वहां कथित तौर पर कहा गया कि यदि फैक्ट्री चलानी है, तो हर माह दो लाख रुपये देने होंगे।
मीतू अग्रवाल का कहना है कि इस दबाव के कारण उनके पति मानसिक अवसाद में चले गए हैं और आत्महत्या जैसा कदम भी उठा सकते हैं। साथ ही, इस घटना से उनके परिवार की छवि धूमिल हो रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।