Sat. Jul 27th, 2024

भाजपा कार्यकर्ताओं पर हेमंत सरकार का लाठीचार्ज बर्बरता पूर्ण कार्रवाई, हर मोर्चे पर विफल है सरकार: गणेश महाली

भाजपा कार्यकर्ताओं पर हेमंत सरकार का लाठीचार्ज बर्बरता पूर्ण कार्रवाई, हर मोर्चे पर विफल है सरकार: गणेश महाली

झारखंड विधान सभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित किए जाने के मुद्दे को लेकर भाजपा द्वारा सरकार और विधानसभा घेराव के दौरान कार्यकर्ताओं पर की गई लाठी चार्ज सरकार की बर्बरता पूर्ण करवाई है, यह बातें भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने सरायकेला जिले के आदित्यपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.भाजपा नेता गणेश महाली ने बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान भाजपा के महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं पर जिस प्रकार लाठीचार्ज कर उन्हें मारपीट कर घायल किया गया उसकी कड़ी शब्दों में निंदा की है, भाजपा नेता गणेश महाली ने बताया कि विधानसभा घेराव कार्यक्रम में ये भी सरायकेला खरसावां जिले के तकरीबन 200 कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा घेराव में शामिल होने पहुंचे थे, जहां बर्बरता पूर्ण कार्रवाई में भाजपा नेता अपने निजी अंग रक्षकों के साथ लाठीचार्ज के दौरान घायल भी हुए, गणेश महाली ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आज हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल है, चुनाव से पूर्व जो झूठे वादे कर सरकार सत्ता में आई ,उसे आज भुला दिया गया है, हेमंत सरकार ने चुनाव से पहले जनता से वादा किया था कि हर साल लाखों युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और रोजगार नहीं देने की सूरत में बेरोजगारी भत्ता मिलेगा इसके, अलावा सभी को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। लेकिन यह सभी केवल चुनावी वादे बनकर रह गए और इसी के विरुद्ध जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार का घेराव किया तो उन्हें घेर कर मारा गया, जो कि काफी निंदनीय है, इस मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में नगर निगम के मेयर और कोल्हान भाजपा के सह प्रभारी विनोद श्रीवास्तव, भाजपा महामंत्री राकेश कुमार, उपाध्यक्ष मनोज तिवारी ,मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा, सोशल मीडिया प्रभारी निरंजन मिश्रा, आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, आर आई टी मंडल अध्यक्ष अमितेश अमर, एससी मोर्चा जिला प्रभारी ब्रह्मानंद झा मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Related Post