संत जेवियर्स कॉलेज महुआडांड़ में 8 सितंबर 2021 को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर मानविकी संकाय अंतर्गत हिन्दी, अंग्रेजी और कुडुख विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया । इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य फा डॉ एम के जोश ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस कार्यक्रम का मुख्य भाग भाषण प्रतियोगिता था । जिसमें कुल 7 विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिन्दी विभाग के गुलशन मिंज , द्वितीय स्थान अंग्रेजी विभाग की अर्पिता शेरोन खाखा और तृतीय स्थान पर हिन्दी विभाग के अमोल कुजुर रहे । निर्णायक मंडली में प्रो. जॉन विनोद कुजुर और प्रो. सुरभि सिन्हा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । प्राचार्य ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से आग्रह किया कि अपने गांव समाज के कम से कम एक व्यक्ति को साक्षर बनाने की दिशा में कार्य करे । कॉलेज सभी के साथ मिलकर आने वाले दिनों में लोगों को साक्षर बनाने एवं उनकी बेहतर शिक्षा में आर्थिक मदद देने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम में मंच संचालन शीतल एक्का और अमन पुनीत ने किया। स्वागत भाषण प्रो. अभय सुकुट डुंगडुंग और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्यारी कुजूर ने किया । इस अवसर पर उपप्राचार्य डॉ.संजय बाड़ा , डॉ विभा अल्पना कुजुर सिस्टर चंद्रोदया , प्रो रीमा रेणु कंडुलना एवं प्रो रश्मि टोप्पो शामिल थे ।