Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

महुआडांड़ एसडीओ ने बूथ संख्या 292 पुटरुंगी विद्यालय का निरीक्षण कर मतदाता सूची पुनिरीक्षण कार्य का लिया जायजा।

एसडीएम नीत निखिल सुरीन ने बुधवार को प्रखंड के बूथ संख्या 292 पुटरुंगी विद्यालय का निरीक्षण कर मतदाता सूची पुनिरीक्षण कार्य का जायजा लिया साथ ही इस मौके पर बीएलओ लुसियन्ति टोप्पो एवं बीएलओ पर्यवेक्षक खुर्शीद खान को कई दिशानिर्देश भी दिए।इस संबंध में एसडीएम नीत निखिल सुरीन ने बताया कि प्रखंड में विशेष मतदाता सूची कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत सभी बीएलओ घर घर जाकर सर्वे कार्य करेंगे,जिसमें नए एवं छूट गए मतदाता का नाम जोड़ने,मृत एवं हस्तांतरित लोगों का नाम हटाने का कार्य किया जा रहा है साथ ही गरुड़ा ऐप के माध्यम से फोटो अपलोड करने,मतदान केंद्र में सुविधाओं को देखने एवं जिस मतदाता का फोटो रंगीन नहीं है वैसे मतदाता का फार्म भरकर मतदाता पहचान पत्र में रंगीन कराने का भी निर्देश दिया।इस मौके पर उपरोक्त लोगो के अलावा जीपीएस कामाख्या सिंह भी मौजूद थे।

Related Post

You Missed