Sat. Jul 27th, 2024

आम आदमी अपने बैंक खातों से जरुरत के हिसाब से पैसे खर्च करता है लेकिन महुआडांड़ प्रखंड के मोबाइल से बैंक चलाने वाले पैसा निकाल देने के नाम पर आम लोगों से ठगी कर पैसा लूट रहे हैं।कुछ मोबाइल बैंकिंग वाले पैसा निकाल देने या खाता चेक करने के बहाने खाताधारी के खाता से पैसा निकाल ले रहे हैं जिसके बारे में खाताधारियों को कोई जानकारी भी नहीं हो रही है,और पीड़ित जब बैंक में जाकर अपने खाते का स्टेटमेंट अपडेट करवा रहे तब उन्हें हकीकत का पता चल रहा है कि उनके बैंक खाते से पैसो की अवैध निकासी की जा चुकी है।इस तरह के कई मामले हाल फिलहाल पुलिस के समक्ष आ रहे है और जब लोग सीएसपी या बैंक मे अपने खाते का बैलेंस चेक कर है तो मामले का खुलासा जो रहा है।इस संबंध में शाखा प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि ग्राहको से बार बार आग्रह किया जा रहा है कि वह एसबीआई द्वारा संचालित ग्राहक सेवा केंद्र से ही पैसे की लेन देन करे,अनाधिकृत केंद्र से पैसे की निकासी होने पर बैंक की जिम्मेवारी नहीं होगी,फिर भी लोग मोबाइल बैंक एवम अन्य अनाधिकृत जगहों से पैसो की निकासी कर रहे है जिससे हमें पता नहीं चल पा रहा कि पैसे की निकासी कहा से की गयी है जिससे कार्रवाई की जा सके।वही लोगो ने प्रसाशन से अनाधिकृत मोबाइल बैंकिंग चलाने वालों पर रोक लगाने की मांग की है जिससे इस तरह के कार्यो पर रोक लगाई जा सके।

Related Post