Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

वैष्णव वैरागी समिती की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन।

*पोटका प्रखंड: हितकु* पंचायत के कदमा गांव में 5 सितम्बर 2021 दोपहर 3 बजे विकास भवन में श्री: अमर कुमार दास के अध्यक्षता में अखिल भारतीय वैष्णव वैरागी समिती की और से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे जहां आगामी 26 सितंबर 2021 में एक दिवसीय मंथन सम्मेलन के आयोजन के। संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। सभी ने अपना पक्ष रखें। सर्व संपत्ति समाज के हित आने वाला आम सभा में कार्यकारिणी के गठन सहमति बनी। समिति की कार्यकाल कार्य वैधता सभी मुद्दों पर चर्चा की गई ।

 

पोटका/ हितकु पंचायत के कदमा से रंजन दास कि रिपोर्ट

Related Post