Breaking
Wed. Apr 2nd, 2025

आउट सोर्सिंग में होने वाले गोलीबारी व बमबाजी रोकने में पुलिस असमर्थ : हलधर

*आउट सोर्सिंग में होने वाले गोलीबारी व बमबाजी रोकने में पुलिस असमर्थ : हलधर*

 

*कतरास (धनबाद) :* मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि कतरास ,लोयाबाद, बाघमारा में आए दिन आउटसोर्सिंग कंपनी में गोलीबारी बमबाजी की घटना घट रही है जिसे रोकने में प्रशासन लाचार है । क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है इससे क्षेत्र में अशांति की आशंका हैं । उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि आउटसोर्सिंग कंपनियों में रैयत विस्थापित एवं स्थानीय को प्राथमिकता दी जाए इसका प्रमाण पत्र ब्लॉक द्वारा स्थानीय प्रमाण पत्र एवं रैयत विस्थापित का बीसीसी एल प्रबंधन द्वारा प्रमाणित किया जाए । वैसे लोगों को ही रोजगार मिले। नेताओं के बहकावे में आकर बम गोली चलवा रहे हैं उनके नेताओं पर जिला प्रशासन सीसी एक्ट के तहत कार्रवाई करे ताकि क्षेत्र में शांति बहाल हो सके।

Related Post