Breaking
Wed. Apr 2nd, 2025

चंदवा। शहर में नियमित रूप से पानी की जलापूर्ति की मांग को लेकर भाकपा ने मंगलवार को एसडीओ शेखर कुमार को मांग पत्र सौंपा है। भाकपा किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद साहू

*नियमित जलापूर्ति कराने की मांग को लेकर भाकपा ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन*

 

चंदवा। शहर में नियमित रूप से पानी की जलापूर्ति की मांग को लेकर भाकपा ने मंगलवार को एसडीओ शेखर कुमार को मांग पत्र सौंपा है। भाकपा किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद साहू ने कहा है की चंदवा में ग्रामीण पेयजल जलापूर्ति योजना के तहत जल मीनार का निर्माण किया गया था पुरे शहर में पाइप लाइन का कनेक्शन भी दे दिया गया है पर हर बार किसी ना किसी बहाने से जलापूर्ति बंद रहती है वर्त्तमान समय में भी लगभग तीन माह से जलापूर्ति बंद है जिसके कारण आम नागरिको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।भाकपा नेताओ ने एसडीओ से जनहित में पेयजल जलापूर्ति योजना को सुचारू रूप से चालु कराने की मांग की है।मौक़े पर भाकपा जिला सचिव अलाउद्दीन पप्पु,माले नेता गोपाल साहू आदि मौजूद रहे।

Related Post