Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

पोटका प्रखंड अंतर्गत शंकरदा गांव के लोगों का सफल हुआ सदियों पुराना सपना —

Jamshedpur/potka

पोटका प्रखंड अंतर्गत शंकरदा गांव के लोगों का सफल हुआ सदियों पुराना सपना — आज ग्रामवासी द्वारा संकरदा गांव मैं बाबा ‘हरि हर नाथ महादेव धाम’ का विधिवत रूप से शुभ शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा किया गया उपस्थित हुये नर रूपी नारायण विनय दास बाबाजी – भोले नाथ की जयकारा के साथ 108 कलश में भक्ति पूर्ण बारी लाई 108 भक्ति मयी कन्या एवं नारी – पंडितों के वेदोमंत्रोच्चारण के माध्यम से व्रती देव अंश के भूमि दाताओं के परिवार से मंदिर के उद्दोक्ता अनूप कुमार भकत एवं उनके धर्म पत्नी के द्वारा विधि विधान से गाभी माता की पूजा करवाई गई तो शिव लिंग की प्रतिष्ठा हेतु विशेष पूजार्चना करवाई गई – मंदिर के सामने प्रतिष्ठित हुआ बजरंगबली की सुंदर मूर्ति – कलश यात्रा, शिव लिंग की सवारी, बोल बम की जयकारा,

समग्र गांव को सावन का पवित्र माह में तथा आज नाग पंचमी के शुभ दिन में मानों गांव का कण कण भक्ति मय हो उठा – अंत में लिंग प्रतिष्ठा की शुभ कार्यक्रम परम् भक्ति श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ – भक्ति हृदय से भक्तों की उपस्थिति आज की ऐतिहासिक पवित्र घटना की साक्षी बना। कमिटी के सभी सदस्यों की अथक प्रयाश, दान दाताओं की अकृपण दान एवं भोले नाथ की अपरिसीम आशीर्वाद ही अनुष्ठान की सफलता की मूलाधार रहा – ग्रामीणों एवं भक्तों का मन उल्लषित हुआ। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जमशेदपुर के संसद माननीय विद्युत वरण महतो के सुपुत्र समाजसेवी कुणाल महतो राजू सरदार उत्तम कुमार भगत एवं गांव के गणमान्य लोग आदि उपस्थित रहे

Related Post