संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट गारू जिला ब्यूरो बब्लू खान के साथ
*समेकित जनजाति विकास अभिकरण द्वारा निर्मित तालाब भ्रष्टाचार का शिकार*
*गारू*:- प्रखंड के मायापुर पंचायत अंतर्गत गोरी तालाब जीर्णोद्धार महज खानापूर्ति बनकर रह गया।
यह तालाब जिले के समय की जनजाति विकास अभिकरण द्वारा निर्गत किया गया था। आसपास की अफेक्टेड जमीन मालिकों को सूचना दिए बगैर आनन-फानन में जेसीबी द्वारा कार्य आधा अधूरा कर दिया गया।
यह कार्य में कमीशन खोरी का अंदाजा आप इस प्रकार लगा सकते हैं कि, पहली बरसात में ही टूट गया जिससे आसपास के खेत नदियों में तब्दील हो गई।
*कार्यस्थल पर लगाया गया बोर्ड में प्राकलित राशि भी नहीं दिखाया गया है*
कार्यस्थल पर आप आईटीडीए का बोर्ड लगा दे सकते हैं, परंतु उस पर प्राकलित राशि नहीं दिखाया गया है। जिसका मुख्य वजह माना जा रहा है कि, गांव वाले को अंधेरे में रखकर ठेकेदार ने अपना कार्य करवाया है।