Breaking
Sat. Nov 23rd, 2024

 सेन्हा अंचल क्षेत्र में अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ कारवाई करते हुए लदा दो ट्रैक्टर को अलग अलग क्षेत्र से जब्त

लोहरदगा:

सेन्हा अंचल क्षेत्र में अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ कारवाई करते हुए अंचलाधिकारी विजय कुमार ने बालू लदा दो ट्रैक्टर को अलग अलग क्षेत्र से जब्त कर सेन्हा थाना को सुपुर्द किया फाइन भरने के उपरांत जब्त ट्रैक्टर को छोड़ने की बात कहा गया। साथ ही बताया गया कि बिना आदेश के बालू उठाव पर खनन अधिनियम के अनुसार होगी ट्रैक्टर मालिक पट कारवाई। गुप्त सूचना के आधार पर सेन्हा अंचल क्षेत्र से अवैध बालू उठाव के प्रति कारवाई करते हुए अंचलाधिकारी विजय कुमार ने बुधवार को बालू लदा दो ट्रैक्टर को पकड़ कर सेन्हा थाना को सौंपा अंचलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो के निर्देशानुसार अवैध बालू उठाव पर कारवाई किया गया है। बताते हुए उन्होंने कहा किसी भी परिस्थिति में नदी या कोयल से बालू का उठाव नही किया जाना है। अगर बालू का उठाव किया जाता है।तो उस पर नियम संगत कारवाई किया जाएगा।जानकारी के अनुसार सेन्हा अंचल क्षेत्र के झलजमीरा पंचायत अन्तर्गत पिपराटोली से बिना रजिस्टेशन नम्बर एवं बिना टोली नम्बर के महेन्द्रा ट्रैक्टर में बालू लोड कर परिचालन करते हुए पकड़ा गया है। जबकि दूसरा ट्रैक्टर बुटी पंचायत के शाह बुटी स्कूल के समीप से बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं बिना टोली नम्बर के ट्रैक्टर में डम्पिंग बालू लोड करते हुए स्वराज ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। दोनो जब्त वाहन को सेन्हा थाना को सुपुर्द करते है ट्रैक्टर मालिक के प्रति कारवाई हेतु सेन्हा थाना को सुपुर्द करते हुए खनन विभाग को सूचनार्थ किया गया। छापेमारी में सेन्हा थाना के सशत्र बल मौजूद था।

Related Post