Breaking
Sun. Apr 6th, 2025

विगत दिनों पहाड़भंगा में मुस्तकिम की मृत्यु हो जाने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहम्मद निसार अहमद ने परिजनों से मुलाकात किया..

विगत दिनों पहाड़भमगा में घूमने गए परसुडिह मकदमपुर निवासी मुस्तकिम का मृत्यु हो गया था।आज मुस्तकिम के परिजनों से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहम्मद निसार अहमद ने मुलाकात कर के अफसोस जताते हुए उन के परिजनों को तसल्ली दिया। निसार अहमद ने परिजनों से कहा कि मुस्तकिम का जगह तो नहीं ले सकता हूँ। परंतु जब भी इस परिवार को कोई भी ज़रूरत पड़ी तो भारतीय जनता पार्टी हमेशा इनके साथ खड़ी है, साथ में सुर्खाब आलम,जगतार सिंह,शाहिद अख्तर,सोनू सरदार सभी ने इस विकट घड़ी में दुःख प्रकट किया।

Related Post