Sun. Sep 8th, 2024

नया बाजार, जुगसलाई का सुविधा सुपर बाजार बना शहर का पहला कोरोना संक्रमण मुक्त स्टोर

जुगसलाई के सुविधा सुपर बाजार ने शहर के पहला कोरोना संक्रमण मुक्त स्टोर होने का दावा किया गया है. इसके संचालक मंटू अग्रवाल एवं अजय अग्रवाल ने बताया कि उनके मॉल में यूरेका फोर्ब्स कंपनी का अत्याधुनिक इनोवेटिव कोरोना गार्ड लगाया गया है. जिसे बैंगलेरु की प्रतिष्ठित संस्थान सायकोकेन (Shucocan) के साथ मिलकर तैयार किया गया है.

यह कॅरोना गार्ड हवा तथा किसी भी वस्तु से एवियन कोरोना वायरस को जमा होने से बचाता है. यूरेका फोर्ब्स कोरोना गार्ड को आईआईटी गुवाहाटी द्वारा परीक्षण कर प्रमाणित किया गया है. सुविधा स्टोर के संचालकों का कहना है़ वाताकूलिन कक्ष में जहाँ ग्राहकों का आना जाना लगा रहता है़, वैसे में बंद कमरे में विकसित होने वाले वायरस से ग्राहकों को मुक्त करने के यह अभिनव प्रयास किया गया है. ज्ञात हो सुविधा जुगसलाई का पहला सुपर मार्केट है़, जहाँ दैनिक जरूरतों के सभी समान उपलब्ध हैं. लगभग तीन हजार स्क्वायर फुट एरिया में सुविधा स्टोर का प्रथम चरण प्रारंभ किया गया है़. सुविधा स्टोर के प्रारंभ होने से जुगसलाई एवं बागबेड़ा के लोगों को काफी लाभ हुआ है़. अब कोरोना मुक्त स्टोर होने की वजह से बेझिझक लोग खरीददारी करने जा पाएंगे.

Related Post