Sat. Jul 27th, 2024

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन झारखंड की प्रांतीय महासचिव शहर की प्रतिष्ठित समाजसेवी रानी गुप्ता ने लिया करोना का टीका,लोगो को भी टीका लेने के लिए कर रही जागरूक

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन झारखंड की प्रांतीय महासचिव शहर की प्रतिष्ठित समाजसेवी रानी गुप्ता ने अपने टीम के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर जरूरतमंद लोगों की सहायता के साथ-साथ करोना महामारी की रोकथाम हेतु सुरक्षा के तौर पर लोगों के बीच जाकर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने के लिए , लोगों को जागरूक कर रही हैं तथा लोगों के बीच संदेश पहुंचा रही हैं ।कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए टीकाकरण जरूरी है। इसी मौके पर आज दिनांक 29 जून 2021 दिन मंगलवार को पूर्वाहन उन्होंने स्वयं साक्ची मैं आयोजित टीकाकरण केंद्र में खुद जाकर करोना का टीका लिया ।इस टीकाकरण केंद्र में 18 से अधिक एवं 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण जिला स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से निशुल्क प्रदान किए जा रहे थे। रानी गुप्ता ने शहर के लोगों से अपील किया कि वे भी इस टीकाकरण अभियान में शामिल होकर दूसरे लोगों को भी टीकाकरण का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करें एवं लोगों तक संदेश पहुंचाएं यह हमारे लिए, पूरे जनमानस के लिए और देश के लिए जरूरी है इस महामारी से बचने के लिए अब तक का यही सबसे कारगर उपाय है।

Related Post