Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा ने की गौ सेवा

जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा द्धारा प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को गौ सेवा के साथ किया गया। जुगसलाई स्थित टाटानगर गौशाला मे शाम 4.30 बजे शाखा अध्यक्ष सुगम सरायवाला एवं शाखा सचिव रवि कुमार गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में मंच के लोगों ने अपने हाथों से गाय कां गुड़, चोकर खिलाया।

उन्होंने कहा कि भागवत में आचार्य जी से सुना था कि ‘माँ’ शब्द हमारी गौ माता की ही देन है, सबसे पहले बछड़े ने ‘माँ’ शब्द बोला था। संसार का सबसे सुन्दर शब्द ‘माँ’, हमारी जन्मदात्री माँ जो साल दो साल हमें दूध पिलाती है और जीवन भर हम उनका कर्ज नहीं चुका पाते तो गौ माता का दूध तो हम जीवन भर पीते हैं इसलिए उनका कर्ज जीवन के पार भी चुका पाना संभव नहीं। गौ माता की जितनी सेवा करें, पूजा करें कम ही होगी।

इस कार्य को सफल बनाने मे टाटानगर गौशाला के अध्यक्ष कैलाश सरायवाला समेत बिमल मुरारका, दीनदयाल कांवटिया संयोजक प्रतीक अग्रवाल, उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आकाश अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, अनुज अग्रवाल आदि का योगदान रहा।

Related Post