Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

बारीडीह मार्केट परिसर में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ करोना रोधी टीकाकरण शिविर

शहर की जानी मानी समाज सेविका सह प्रांतीय महासचिव राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन रानी गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में जिला संगठन पूर्वी सिंहभूम के विशेष प्रयास के तहत साथ ही जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम के परस्पर सहयोग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलंत कोरोना वैक्सीनेशन टीम के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 27 जून 2021 को 12:00 बजे से बारीडीह मार्केट परिसर में उपयुक्त वातावरण में जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें लॉकडाउन के बावजूद आसपास के लगभग 50 लोगों को जिनकी उम्र 45 वर्ष के पार है सफलतापूर्वक वैक्सीनेट किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन द्वारा प्रायोजित वैक्सीनेशन की चलंत टीम एवं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन की ओर से प्रांतीय एवं जिला स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुख्य रूप से शामिल हुए । टीकाकरण शिविर की सफलता में प्रमुख रूप से रानी गुप्ता, सरस्वती साहू, पुष्पा पाठक, कमलजीत कौर, पूजा कुमारी , लतिका साहू, राजकुमार ,राम नरेश साहू, राजू साहू , जसवीर कौर ,गुरमीत कौर एवं अन्य का विशेष सहयोग रहा।

Related Post