Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

टीकाकरण केंद्र का विधायक मंगल कालिंदी ने किया निरक्षण

आज जुगसलाई विधायक माननीय मंगल कालिंदी ने जमशेदपुर प्रखंड मध्य गदरा पंचायत भवन में आयोजित कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने टीकाकरण केंद्र के इंचार्ज व स्वास्थ्य कर्मियों से कोरोना वैक्सीन से संबंधित आवश्क जानकारी लेते हुए 18 वर्ष ऊपर के युवाओं को टीका लेने के लिए प्रेरित किया। मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि ग्रामीणों में जागरुकता आने लगी है। टीकाकरण केंद्रों में लोग टीका लगवाने के लिए आ रहे हैं। जिसमें युवाओं की संख्या काफी अधिक है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार राज्य के सभी वर्ग के लोगों को मुफ्त में कोरोना टीकाकरण के लिए कृत संकल्पित है।

मौके पर झामुमो किसान मोर्चा जिला सचिव पलटन मुर्मू, झामुमो पंचायत अध्यक्ष भाव हेम्ब्रम, बबलू महतो, हेमंत खालको, रजनी दास, लखन महतो, विजय यादव, कृष्णा दास, विकाश स्वर्णकार आदि स्थनीय लोग उपस्थित थे।

Related Post