महुआडांड़ में मंगलवार को 12 बजे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वास्थ्य मंत्री बान्ना गुप्ता द्वारा महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए अॉक्सीजन यूक्त 10 बेडेड कोविड केयर सेंटर का अॉन लाइन उद्धाटन किया । मौके पर बीडीओ टूडू दिलीप, प्रभारी डॉ अमित खलखो, डॉक्टर गणेश राम , पूर्व जिप सदस्य इगेनिशया गिध्द सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। बताते चलें कि पुराने कुपोषण भवन में कोविड केयर सेंटर बनाया गया।जो पहले से ही जर्जर हालत में भवन है। जिससे लेकर एसडीओ द्वारा जेई के द्वारा निरीक्षण कर उस मरम्मत करने का आदेश दिया गया था। लेकिन आज तक इस मरम्मत नहीं कराया जा सका है

