38 दिन में तक़रीबन 2500 लोगों तक पहुँचा स्नेह।
जमशेदपुर–30।जमशेदपुर में कोरोना से संक्रमित हुए परिवारों को गर्म पोष्टिक भोजन उनके घर तक पहुचानें हेतु शुरू किया गया “स्नेह भोजन” अभियान आज भी जारी रहा।इस संदर्भ में बताते हुए अभियान के संयोजक भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने बताया कि विगत 23 अप्रैल को स्नेह भोजन की शुरुआत जमशेदपुर में की गई थी।आज 38 (एक माह ओर आठ दिन) बीत जाने के बाद भी यह सेवा बदस्तूर जारी है।उन्होनें कहा कि जमशेदपुर अब कोरोना के संक्रमण से उबर रहा है।ऐसे में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी कमीं आई है।भोजन हेतु लोगों के आग्रह कम आ रहे है।फिर भी आवश्यकता अनुसार शहर के हर कोने में भोजन उपलब्ध करवाने की कोशिश जारी है।उन्होंने बताया कि इस प्रकल्प हेतु वाट्सअप नंबर 7250020460,9835340002 को सार्वजनिक किया गया था।आज भी इस नंबर पर कॉल अथवा मैसेज करके लोग अपना नाम और पता नोट करवाते है।और दूसरे दिन से उस निर्धारित पते पर स्नेह भोजन टीम के स्वयंसेवक भोजन पहुँचा देते है।उन्होंने कहा कि कई परिवार दो अथवा तीन दिन के पश्चात खुद की व्यवस्था हो जाने पर भोजन हेतु मना भी कर देते है।ऐसी स्तिथि नहीं होने पर सेवा लगातार चलती रहती है।मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमित हो रहें परिवारों को अवसाद से मुक्त कर उनको संबल पहुचानें का माध्यम है स्नेह भोजन।उन्होंने कहा कि अभी तक तक़रीबन 2500 लोगों तक भोजन पहुँचाया जा चुका है।सेवा शहर के सभी प्रमुख क्षेत्रों में उपलब्ध करवाई जा रही है।आवश्यकता अनुसार यह प्रकल्प अभी जारी रहेगा।इस प्रकल्प में अनिल मोदी के साथ विमल अग्रवाल,प्रकाश मोदी,नितेश अग्रवाल” बब्बू”,हैप्पी धानुका,अमित अग्रवाल”चिंटू”,सुभाष सिंघानिया,नीलेश राजगढ़िया,अनिल खंडेलवाल,अनिल गुप्ता,शैलेश जैन,अशोक दत्ता,महेश सरायवाला,बबलू सारस्वत,सुनील शर्मा,विनोद अग्रवाल,संदीप बरवालिया,मनोज मोदी,मनीष कसेरा,आशुतोष काबरा,अमित संघी,अरविंद मोदी,विक्की अग्रवाल एवं अन्य अपना सक्रिय योगदान दे रहें है।