चांडिल
चांडिल दक्षिण पूर्व रेलवे अद्रा क्षेत्र के निर्देशानुसार रेलवे सुरक्षा बल चांडिल ने कोविड-19 को लेकर कैंपेन फोर रिवर्स – जिंदगी की चलने दे , को लेकर रेलवे सुरक्षा बल चांडिल प्रभरी राजीव कुमार के अगुवाई में सुरक्षा बलों ने जागरूकता अभियान चलाया .चांडिल स्टेशन के बाहर शनिवार को आने – जाने वाले यात्रियों, राहगीरों सहित स्टेशन बस्ती में डोर टू डोर अभियान चलाकर मास्क वितरण किया गया.[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=6D8rVH-J0GE[/embedyt]मौके पर प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करे , मास्क अवश्य लगाए ओर मास्क लगाकर ही यात्रा करे,अक्सर हाथो को बराबर धोते रहे ,ओर सुरक्षित रहे.इस अवसर पर ए. एस. आइ रवि शंकर, अखिलेश महतो,समीर राज ,साहिल पॉल, अमित कुमार महतो रणधीर एडविन शामिल थे .
चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट