Breaking
Mon. Jul 14th, 2025

झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि एवं कोविड-19 निगरानी समिति के सदस्य अंसार खान के नेतृत्व में मानगो में सरकारी राशन दुकानों निरीक्षण किया गया

आज दिनांक 25 /4/ 2021 को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि एवं कोविड-19 निगरानी समिति के सदस्य अंसार खान के नेतृत्व में मानगो में सरकारी राशन दुकानों निरीक्षण किया गया!क्योंकि दो-तीन दिन से लोगों की शिकायत मिल रहा था के दुकानदार राशन नहीं दे रहे हैं! और वजन में कम तोला जा रहा है अंसार खान ने दुकानों पर जाकर रजिस्टर ,मशीन ,और तराजू को चेक किया गया! और दुकानदार से पूछा गया टोटल कितना आपके दुकान में राशन धारक है, और अभी तक इस महीने में कितने लोगों को राशन दिया है कितना बाकी है ! कुछ दुकानदारों ने हरा नया राशन कार्ड दिखाते हुए इन राशन कार्ड ओं का अभी अनाज नहीं उठाया है अगले महीने से मिलेगा! और कुछ राशन दुकानदारों ने कहा हम इस महीने में भी नए राशन कार्ड से राशन दे रहे हैं अंसार खान ने जो राशन लेने के लिए आए हुए थे उन लोगों से पूछताछ किया उन लोगों ने बताया जिनका सफेद कागज है उस पर राशन नहीं दे रहे हैं लेकिन सभी राशन कार्ड पर दुकानदार राशन दे रहे हैं!अंसार खान ने सभी दुकानदारों से कहा जो लोग मार्क्स पहन कर आते हैं उन्हें ही राशन दिया जाए बिना मार्क्स के को राशन न दिया जाए! जिन दुकानदारों को चेक किया गया( एम ए स्टोर) रोड नंबर 7 बागान शाही क्रॉस रोड नंबर 1 लाइसेंस नंबर 120/85 राशन धारक 232 +नए राशन धारी 50! बागान शाही रोड नंबर 7 क्रॉस रोड नंबर 1 लाइसेंस नंबर 82/85 टोटल राशन भारत 244! जवाहर नगर रोड नंबर 6 (सुशांत केरकेटा) लाइसेंस नंबर 4 /2003 राशन कार्ड 274 +50 नए राशन कार्ड! (एसडी प्रजापति) लाइसेंस नंबर 91/85 राशन धारी 270 नया मिलाकर रोड नंबर 4 जवाहर नगर! (मोहम्मद निजामुद्दीन) लाइसेंस नंबर 2 /2006 राशन धारी 265 प्लस 25 नया राशन धारी, गांधी मैदान चुना शाह कॉलोनी!( नसीमुद्दीन अंसारी) लाइसेंस नंबर 124 /85 राशन धारक 297 +45 नया राशन धारक रोड नंबर 7 आजाद नगर सभी दुकानदारों ने कहा हम सभी को राशन दे रहे हैं और हमारी बात को सरकार तक जरूर पहुंचाएं जब तक यह महामारी बीमारी है कोरोना जब तक राशन धारक को अंगूठा लगाए बिना जो ओटीपी है 1,2,3,4,5 पर राशन देने की परमिशन दिया जाए क्योंकि अंगूठा लगाते समय डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा है जिससे दुकानदारों को भी करो ना हो सकता है जिसकी वजह से तीन दुकानदारों का डेट हो चुका है दुकानदारों को अंसार खान ने आश्वासन दिया आपकी बात को हमारे मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी और हमारे खाद आपूर्ति मंत्री श्री डॉक्टर रामेश्वरम जी तक पहुंचा दी जाएगी!

Related Post