नई दिल्लीःकोरोना के बढ़ते दुष्प्रभाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर राष्ट्रीय नियंत्रण समिति बनाई है.इस समिति में डाॅ.अजय कुमार,मनीष चतरथ,पवन खेडा़ और गुरदीप सिहं सोहल को शामिल किया है.
साथ ही चारों को राष्ट्रीय स्तर पर नियंत्रण कक्ष का सदस्य सह प्रभारी बनाते हुए निर्देशित किया गया है कि देश में राज्यों में चल रहे राहत कार्य पर पार्टी के कोरोना नियंत्रण पर कार्यरत नियंत्रण कक्ष से कोरोना की वास्तुस्थिति से पार्टी को अवगत करायें.उक्त जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेनुगोपाल ने पत्र जारी कर दी है.