महुआडांड़
महुआडांड़ प्रखंड के 21 अप्रैल बुधवार को रामनवमी का त्यौहार मनाया जाएगा। जिसे लेकर लोगों को प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि त्यौहार में जुलूस नहीं निकाली जाएगी लोग घर में ही रह कर पूजा-अर्चना करेंगे। वहीं रामनवमी त्योहार को लेकर बाजार में झंडा एवं पूजन सामग्री की दुकाने सजी हुई है। जहां पर सभी प्रकार के पूजन सामग्री झंडों की बिक्री की जा रही है।
20 रू से लेकर 2400 रू तक का बिक रहा है महावीर झंडा
इस संबंध में महुआडांड़ के दुकानदार शंकर प्रसाद ने बताया कि हम लोगों के पास नारियल अगरबत्ती सिंदूर इलायची दाना समेत पूजन सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध है वही 20 रू से लेकर 2400 रू तक का महावीर झंडा हमारे यहां मिल रहा है। हम लोगों का दुकान में लगभग 60 से 70 वर्षों से पूजन सामग्री बेचने का कार्य किया जा रहा है इससे पहले हमारे दादा के द्वारा भी पूजन सामग्री की बिक्री की जाती थी। वहीं बाजार में अन्य दुकानदारों के द्वारा भी अपनी दुकानों को पूजन सामग्री एवं महावीर झंडों से सजाया गया है।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की