महुआडांड़
कोरोना की बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन की अगुवाई में महुआडांड़ मुख्य बाजार क्षेत्र में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान मुख्य बाजार शास्त्री चौक थाना चौक महावीर मंदिर समेत पूरे बाजार क्षेत्र में चलाया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा लोगों को बांटें गए मास्क
अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा लोगों से मास्क लगाने की अपील तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन समेत अन्य प्रकार की जो सरकार के द्वारा कोरोना को लेकर गाइडलाइन दिया गया है उसे पालन करने की बात कही जा रही थी। वही जो मास्क ना लगाएं हैं उन्हें नियुक्त दंडाधिकारी को आदेश दिया गया कि वे बिना मास्क लगाए लोगों से जुर्माना भी वसूले। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा स्वयं जो मास्क नहीं लगाएं उन लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया गया। इस अभियान में प्रखंड विकास पदाधिकारी टू डू दिलीप नियुक्त दंडाधिकारी ऐई दिलिप कुमार पाल जेई संजय सिंह आलोक उरांव एवं महुआडांड़ थाना पुलिस शामिल थे।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की