जमशेदपुरःआज AISMJW ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव स्व.पी.के बाजपेयी को ऐसोसिएशन बिहार/झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिहं भाटिया,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता और प्रदेश महासचिव सुनील पांडेय ने श्रद्धांजली दी.जमशेदपुर के जुगसलाई गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में स्व.बाजपेयी के लिए गुरूद्वारा के ग्रंथी द्वारा आत्मिक शांति हेतु दोपहर 2.00 बजे अरदास की गई.अरदास के पश्चात गुरूद्वारा हाॅल में श्रद्धांजली सह श्राद्धभोज का आयोजन किया गया.
श्रद्धांजली कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्व.बाजपेयी को लौहनगरी के ही नहीं बल्कि राज्य के कई जिलों के पत्रकार “चाचा” कहकर ही संबोधित करते थे और आज ऐसा महसूस हो रहा है कि पत्रकारों के लिए सुख-दुख में खडे़ रहने वाले मसीहा स्वरूप चाचा की कमी बहुत खलेगी.
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने कहा कि उनके जाने से ऐसोसिएशन ने एक अभिभावक की कमी को महसूस किया है.
प्रदेश महासचिव सुनील पांडेय ने कहा कि पत्रकारों के प्रति उनमें गहरा लगाव था और वे समय समय पर बहुत से पत्रकारों को आर्थिक सहयोग भी करते थे.
श्रद्धांजली सभा में ऐसोसिएशन के प्रदेश सदस्यता प्रभारी दीपक कुमार,पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा,पूर्व प्रदेश।महासचिव आनंद सिहं,कोल्हान सचिव मनोज सिहं,कालीचरण,सरायकेला ग्रामीण जिला अध्यक्ष अजय महतो,उपाध्यक्ष उमाकांत कर समेत पत्रकार साथी उपस्थित रहे.
पिताजी की राह पर चलूँगा-मधुरेश बाजपेयी
ऐसोसिएशन के कोल्हान अध्यक्ष और स्व.बाजपेयी जी के पुत्र मधुरेश बाजपेयी ने कहा कि ऐसोसिएशन को आगे बढा़ने में पिताजी ने अहम भूमिका अदा की थी,मैं भी उनके पदचिन्हों पर चलूँगा.