जमशेदपुर-14 अप्रैल।देश के संविधान निर्माता,बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती भाजपा जुगसलाई मंडल के तत्वावधान में मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन के नेतृत्व में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए सादगी से मनाई गई।इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी उपस्थित थे। बाबा साहब की जयंती के अवसर पर जुगसलाई दलित समाज के पूर्व मुखिया दलगोविंद प्रसाद के पुत्र युवा ललन कुमार ने जुगसलाई स्थित अपनें घर में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित की है।कार्यक्रम में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तथा उनके आदर्शों के अनुसरण का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर अनिल मोदी ने कहा कि बाबा साहब सच्चे अर्थों में दलितों,वंचितों के हितैषी थे।उन्होंने देश मे समतामूलक समाज की स्थापना का स्वप्न देखा।उन्होनें अपना सम्पूर्ण जीवन वंचितों की सेवा में समर्पित कर दिया।उन्होंने देश के संविधान का निर्माण किया।उनके विचार सदैव प्रासंगिक रहेंगे।हन्नु जैन नें कहा कि हम सबों को बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।भाजपा कार्यकर्ता उनके पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा करते रहेंगे।समारोह में अपनें घर में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित करने वाले ललन कुमार को अनिल मोदी ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री अनिल मोदी,मंडल अध्यक्ष हन्नु जैन,वरिष्ठ नेता सांवरलाल शर्मा, चंद्रशेखर दास, उपाध्यक्ष गणेश रविदास, महामंत्री पिंटू शर्मा, सुनील शर्मा, मंत्री तरविंदर भाटिया, पिंटू सैनी, कोषाध्यक्ष शिव शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी विष्णु सोनकर, आई०टी० सेल प्रभारी विजय शर्मा, महिला मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य अरविंदर कौर, युवा मोर्चा महामंत्री सुनील साहू, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गणेश रजक, संजीत पांडेय, अनूप खां,बिरजू रविदास एवं अन्य उपस्थित थे।