लातेहार
लातेहार जिले के बालुमाथ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मासियातु पंचायत की दोकर गांव की बसंती देवी गांव के बगल मे बाजमरी जंगल महुआ चुनने गई जहाँ पर एकाएक जंगली लकड़बग्घा ने बसंती देवी पर हमला कर दिया घायल बंसती देवी की चीख पुकार सुनकर पास मे महुआ चुन रहे पहुंचे और लकड़बग्घा को भगाया उसके बाद घायलावस्था मे बंसती देवी को ग्रामीणो की सहायता से बालुमाथ सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है लकड़बग्घा हमले मे घायल बसंती देवी का एक हाथ एंव दो दात टूट गया है और चेहरे पर भी पंचा से बार कर जख्मी हूआ है।
बालूमाथ से संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट