Breaking
Wed. Apr 23rd, 2025

कोरोना जागरूकता अभियान के दौरान महिलाओं ने बांटे सलाद चना

जमशेदपुर। एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अपने सामाजिक दायित्व के तहत सोमवार को मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा साकची कालीमाटी रोड़ में काशीडीह चैक के पास कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें लोगो को 45 साल से उपर के सभी लोगों को कोवैक्सिन लेने, घर से बाहर निकलने पर सभी को मास्क पहनने एवं दो गज की दूरी का पालन करने के बारे मे जागरूक किया गया। साथ ही भीषण गर्मी एवं कोरोना के प्रकोप से बचने एवं इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए महिलाओं द्वारा 3०० से अधिक राहगीरों के बीच सलाद चना का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें सतर्क रहें, सुरक्षित रहें कोरोना वायरस से सावधान रहने की अपील भी आम लोगों से की गयी। मौके पर शाखा सचिव कविता अग्रवाल, पिंकी रिंगसीया, ममता अग्रवाल, उषा चैधरी, रंजू अग्रवाल, बबीता रिंगसिया, पिंकी खेड़िया, रेखा अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल, सुमन झाझरिया, ज्योति अग्रवाल, रश्मि झाझरिया, मंजू झाझरिया आदि मौजूद थी।

Related Post