Breaking
Tue. Apr 29th, 2025

गोड्डा : अग्निपीड़ितों के लिए कृषि मंत्री ने उपलब्ध कराये साड़ी व लुंगी

गोड्डा : मेहरमा प्रखंड के सुरनी गांव में शनिवार को हुई अगलगी में 25 अल्पसंख्यक समुदाय के घर जलकर राख हो गये। इसकी जानकारी मिलने के बाद सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने इस भीषण अग्निकांड पर दुख प्रगट किया। मंत्री श्री पत्रलेख ने तुरंत स्थानीय प्रशासन से बात की और त्वरित राहत चलाने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी पीड़ित परिवार को कोई समस्या नहीं हो इसपर ध्यान रखा जाय। उन्होंने 25 पीड़ित परिवारों की महिला के लिए साड़ी और पुरुषों के लिए नुगी राहत के रूप में वितरित करने के लिए कांग्रेस कार्यालय को मुहैया कराई है। रविवार को कांग्रेस नेता अवधेश प्रजापति ने कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव को सुपुर्द किया। जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि सुड़नी गांव के 30 घरों में भयंकर आग लगी थी। खाने तक का सामान नहीं बचा है। इस बात की जानकारी सूबे के कृषि मंत्री को दी गई। उन्होंने इस दिशा में त्वरित कदम उठाते हुए मानवता की रक्षा के लिए उचित कदम उठाया। शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल प्रभावित गांव पहुंचकर पीड़़ित परिवारों के बीच कृषि मंत्री की ओर से उपलब्ध कराई गयी सामग्री को वितरित करेगी। इस अवसर पर गोड्डा प्रखंड अध्यक्ष विनय ठाकुर, युवा अध्यक्ष अभय जायसवाल, अशोक सिंह, ओवीसी नेता महादेव प्रजापति आदि उपस्थित थे।

गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट

Related Post