गिरिडीह
हीरोडीह थाना क्षेत्र के पाण्डेयडीह गाँव मे दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये जाने की सूचना से एक बार फिर अगले वर्ष की याद को ताजा कर दी है वही आसपास के लोग फिर बड़ी दहसत में आ गए है संक्रमित की सूचना के बाद पदाधिकारी चौकन्ना होकर गाँव पहुँच गए है । इधर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ,अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा,हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय, प्रखण्ड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश दुबे सदलबल पहुँच कर गाँव के आसपास तथा संक्रमित जगहों को सील कर दिया गया। पदाधिकारियो के अनुसार संक्रमित व्यक्ति पिता पुत्र है जिसमे एक दूसरे की उम्र 55 एंव 80 के आसपास बतायी जा रही है वही पहुचे हुए चिकित्सा टीम के द्वारा उक्त गाँव के लोगो को ब्लड सेम्पल लिया गया। संक्रमित व्यक्ति को होम आयोसोलेशन में रख दिया गया। खबर से आगे भी नए केश आने की भय सताने लगी है। वही क्षेत्र में सनसनी फैल गया है। अधिकारियों ने कहा कि कोविड 19 के निर्धारित नियमो का अनुपालन करना आवश्यक है। मास्क का प्रयोग जीवन की सुरक्षा के लिये करें न कि जुर्माना से बचने के लिए। गाँव वासी एस डी एम के निर्देशानुसार जारी निषेधाज्ञा का अनुपालन करेंगे अन्यथा कार्रवाई सम्भव है।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट