Breaking
Mon. Apr 28th, 2025

नेतरहाट थाना में मामला हुआ दर्ज

महुआडांड़ के लुरगुमी की रहने वाली महिला ने डायन बिसाही व प्रताड़ित करने के मामले को लेकर नेतरहाट थाना में हुआ मामला कराया दर्ज

नेतरहाट थाना क्षेत्र के रोशन बीबी पिता वहाब अंसारी ग्राम पाकरडीह के द्वारा नेतरहाट थाने में आवेदन देकर अपने पति मुजम्मिल अंसारी ननद अफसाना बीबी व गुलशन बीबी नन्दोई मुस्लिम अंसारी व सहाबुल अंसारी एवं सास सकीना बीबी पर डायन बिसाही एवं प्रताड़ित करने को लेकर नेतरहाट थाना में मामला दर्ज कराया गया है।

हमेशा डायन बिसाही कह प्रताड़ित किया जाने का है मामला

आगे आवेदन में लिखा गया है की मेरी शादी 11 वर्ष पूर्व मुजम्मिल अंसारी पिता मकसूद अंसारी ग्राम लुरगुमी थाना नेतरहाट से हुई है। इससे मेरे दो बच्चे हैं एक लड़का तथा एक लड़की। शादी के बाद से ही मेरे पति मुजम्मिल अंसारी सास सकीना बीबी एवं उनके परिवारों के द्वारा हमेशा गाली गलौज किया जाता है साथ ही डायन बिसाही कह कर प्रताड़ित भी किया जाता है। और सभी लोगों के द्वारा 2 लाख रुपए की मांग की जाती है। नहीं देने पर मारने पीटने समेत अन्य प्रकार की धमकी भी दी जाती है। साथ ही घर में नहीं रहने को भी कहा जाता है। जहां तक दहेज का मामला है मेरे पिता अत्यंत गरीब परिवार से हैं दहेज नहीं दे सकते हैं। यह सब नहीं करने के कारण मेरे पति एवं उनके घर परिवार वालों के द्वारा हमें हमेशा प्रताड़ित किया जाता है।

चार बार थाने से समझा-बुझाकर भेजा गया है

जिसे लेकर मेरे द्वारा नेतरहाट थाना में मामला दर्ज कराया गया है ताकि मुझे इंसाफ मिल सके। आगे रोशन बीवी ने बताया कि इससे पूर्व में इस तरह का कई बार मामला आया है जिसे लेकर हम लोग नेतरहाट थाना गए हुए हैं। पूर्व में चार वर्ष में चार बार हम दोनों को समझा-बुझाकर साथ में रहने को कह कर भेजा गया परंतु मेरे पति के द्वारा मुझ पर हमेशा ही दहेज को लेकर दबाव बनाया गया साथ में प्रताड़ित ही किया जाता रहा। इस संबंध में नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है जिसके उपरांत सारे आरोपियों पर धारा 323 504 506 498A आईपीसी 3/4 लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया। जांच उपरांत जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि भुक्तभोगी महिला के द्वारा 18 मार्च को इस संबंध में नेतरहाट थाने में आवेदन दिया गया है।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post