Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

लातेहार उपायुक्त के द्वारा खराब पड़े जल मीनार को लेकर भीसी का आयोजन, महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में वीडियो एवं मुख्या हुए उपस्थित

भीषण गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी पंचायतों में खराब पड़े जलमिनार को दुरुस्त कराने को लेकर लातेहार उपायुक्त अबु इमरान के द्वारा भीसी का आयोजन किया गया। जिसमें महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय में बीडीओ मुखिया पंचायत सेवक आदि उपस्थित हुए।

खराब पड़े जलमिनार का जल्द करें मरम्मत

जिसमें सभी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने पंचायत में जो भी जल मीनार खराब पड़ा हुआ है उसे जल्द से जल्द सभी पंचायत के मुखिया गण अपने फंड से जल मीनार की मरम्मत कराएं। ताकि इस भीषण गर्मी में लोगों को पीने के पानी की किल्लत ना हो। लोगों को पीने के पानी के लिए मुसीबतों का सामना ना करना पड़े। मौके पर पंचायत के मुखिया प्रमिला मिंज, रेखा देवी, उषा खलखो, ब्रिजनिया कुजुर, सुषमा कुजुर, मानती देवी, राजेश टोप्पो आदि उपस्थित थे।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post