बैरिकेडिंग हटा,सुचना मिलते ही बॉडर पहुंचे एसडीओ और डीएसपी

0
280

बैरिकेडिंग हटा, बिना जांच के छत्तीसगढ़ से यात्री बस झारखंड आ रही है झारखंड, सुचना मिलते ही बॉडर पहुंचे एसडीओ और डीएसपी

महुआडांड़

प्रखंड के झारखंड छत्तीसगढ़ बॉर्डर ग्राम चम्पा में बैरिकेडिंग को शुक्रवार सुबह हटा कर बिना कोरोना जांच छत्तीसगढ़ राज्य से दो बस सीमा पार कर महुआडांड़ पहुंच गई।इसकी सूचना मिलते ही एसडीओ नीत निखिल सुरीन, डीएसपी रतिभान सिंह, बीडीओ टुडू दिलीप , मुखिया सुषमा कुजूर, पंचायत सेवक राम लखन यादव ने बॉडर ग्राम चम्पा पहुंच कर फिर से बैरियर लगाया ।

सभी का करें कोरोना जांच

एसडीओ ने कहा कि अगर फिर से किसी के द्वारा बैरिकेडिंग हटाई जाती है और इसकी सूचना प्राप्त होती है तो हटाने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।। वही डीएसपी रतीभान सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य से आने वाले सभी यात्री बस सहित सभी वाहन के चालक,व यात्रीयों का कोरोना जांच कर ही सीमा पार करने का निर्देश मेडिकल टीम और पुलिस कर्मी को दिया।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की