Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

हाथी के चपेट में आने से महिला घायल, घटना पीटीआर स्थित सतनादिया जंगल की

गारू :- गारू प्रखंड मुख्यालय के से सटे सतनादिया जंगल में महुआ बिछने गयी महिला हाथी के चपेट में आ गई। घायल महिला की पहचान गारू थाना क्षेत्र के धांगर टोला की रहने वाली चंद्रमणि देवी (55) के रूप में की गई है।

महिला के पुत्र नन्हकेश्वर सिंह ने बताया कि बेतला-गारू मार्ग पर सतनदिया के दूसरे छलका के पास जंगल में महुआ बिछने के क्रम में हाथी ने हमला कर दिया। महुआ चुन रहे अन्य लोग तो भाग निकले परन्तु माँ हाथी की चपेट में आ गई। बाद में हम उसे उठा कर अस्पताल लाये। घटना सुबह छह बजे के पास की है।

जंगल में कई जगह लगी है आग, पानी की तलाश में भटक रहे हैं वन्य जीव

गारू बारेसांढ़ वन प्रक्षेत्र में कई जगह आग आसमान छू रही है, जिसके कारण जंगली प्राणी इधर उधर भटक रहे हैं। अभी तक आग में काबू नहीं पायी जा सकी है।

लाजमी है कि, पीटीआर में काफी संख्या में हाथी मौजूद हैं और खासतौर से गारू और बारेसांढ़ वन प्रक्षेत्र में उनका ग्रीष्मकालीन गढ़ माना जाता है।

गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से

Related Post