महुआडांड़ की विभिन्न पंचायतों समेत सीएससी महुआडांड़ में विशेष कोविड टीकाकरण अभियान के तहत दिया जा रहा है टीका।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 20 मार्च शनिवार से छह दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जो कि 3 चरणों में चलाया गया। वहीं महुआडांड़ में छठवें दिन तीसरे चरण में अभी तक कई लोगों को करोना का टीका दिया जा चुका।महुआडांड़ सीएजसी समेत कई स्थानों में दिया गया टीका।
यह विशेष टीकाकरण अभियान महुआडांड़ के पंचायत गढ़बुढनी दुरुप, चैनपुर, ग्राम चोरमुंडा तथा महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चलाया जा रहा है।इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी अमित खलखो ने बताया कि पहले और दूसरे चरण का कोविड-19 टीकाकरण हो चुका है। आज तीसरे चरण का अंतिम दिन है।27 मार्च को अभी तक सभी स्थानों पर लोगों का कोविड-19 का टीका दिया गया है।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की