Abhijit sen—potka
Jamshedpur—–
पोटका – 11, के जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल द्वारा प्रचंड गर्मी के शुरुआत में ही पेय जल की घोर संकट को एक चुनैती के रूप में लेते हुये जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क स्थापित कर हर हाल में समस्या की समाधान के लिये जुटी हुई हैं – उसी कड़ी में अपनी आठ पंचायतों वाली उत्तरी पोटका (पोटका – 11) के विभिन्न गाँवों की ख़राब पड़ी चापाकलों तथा जलमीनारों की सूची आज उप विकास आयुक्त (पूर्वी सिंहभूम) के समक्ष अपने प्रतिनिधि के रूप में पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल को भेज कर सौंपी गई. श्री मंडल द्वारा उपविकास आयुक्त को सौंपी गई सूची में :–
(1) पंचयत – तेंतला के – 17,
(2) पंचायत – चाँदपुर के – 40, (
3) पंचायत – शंकरदा के – 22,
(4) पंचायत – आसनबनी के – 53,
(5) पंचायत – हाथीबिंधा के – 31,
(6) पंचायत – माटकु के – 21,
(7) पंचायत – डोमजुड़ी के – 38,
(8) पंचायत – हाड़तोपा के – 06,
कुल – 228 ख़राब चापाकलों तथा जलमीनारों की सूची जिलापार्षद श्रीमती मंडल की पत्रांक – 685, दिनांक – 27/03/2021 के माध्यम से सौंपी गई तथा अविलम्ब मरम्मति कार्य शुरू करवाने की अनुरोध कि गई, – उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भकत द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये विभागीय स्कूटिव से दूरभाष पर बात कि गई तथा अपने कार्यालय से तुरंत पत्र निर्गत करने की निर्देश दि गई . आज श्री मंडल के साथ समाजसेवी तापस कुमार गोप भी उपस्थित थे