Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

चाकुलिया में युवती से दिनदहाड़े 50 हजार की लूट

घाटशिला

घाटशिला अनुमंडल के चाकुलिया थाना क्षेत्र बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार को एक बार फिर दुस्साहस का परिचय देते हुए शहर के बीच दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया। बैंक से रुपए निकालकर साइकिल से घर जा रही मुस्लिम बस्ती की एक युवती से काले रंग की बाइक पर सवार दो अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग एवं मोबाइल लूट लिया। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है।

घटना के संबंध में पीड़ित युवती बुशरा परवीन ने बताया कि वह अपने पिता मोहम्मद कलाम के बैंक ऑफ इंडिया से 40 हजार रुपए निकालकर घर लौट रही थी। रास्ते में वहां बैंक ऑफ बड़ौदा में भी कुछ काम के लिए थोड़ी देर रुकी थी। बैंक से निकलने के बाद उसने बैग साइकिल में लटका दिया तथा घर की ओर चल पड़ी। अमृत मेडिकल से मुस्लिम बस्ती जाने वाली सड़क पर पुराने अस्पताल के मेन गेट के समीप पीछे से एक काले रंग की बाइक तेजी से आई। उस पर हेलमेट लगाए दो युवक सवार थे। साइकिल के समीप आकर उन्होंने अपनी बाइक धीमी कर दी। एक युवक ने हैंडल में लटके रुपयों से भरा बैग पकड़ा जबकि दूसरे युवक ने लात से मारकर साइकिल गिरा दी। और साइकिल में लटका बैग झटक कर वे तेजी से साप्ताहिक हाट की और भाग निकले।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post