Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

हेंसडा पंचायत के नाचो साई गांव के ग्रामीणों द्वारा पिछले 6 महीने से बंधक बना कर रखे चार पोकलेन एक ड्रिल मशीन को आज प्रसासन ने मुक्त कराया

Abhijit sen—potka

Jamshedpur/potka——
पोटका प्रखंड अंतर्गत कव्वाली थाना क्षेत्र के. हेंसडा पंचायत के नाचो साई गांव के ग्रामीणों द्वारा पिछले 6 महीने से बंधक बना कर रखे चार पोकलेन एक ड्रिल मशीन को आज प्रसासन ने मुक्त कराया जहाँ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती किया गया था ,मौके पर सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट ,धालभूम एसडीओ नीतीश कुमार सिंह ,एडीएम नंद किशोर लाल, जिला खनन पदाधिकारी मो. नदीम सफी ,डीएसपी चन्द्रशेखर आजाद समेत कई पदाधिकारी महजुद रहें,वहीं नाचो साई के ग्रामीण महिला पुरुष एवं बच्चों का साथ जम कर विरोध प्रदर्शन किया, वही प्रशासन द्वारा सभी मशीन को मुक्त करा लिया। वही धालभूम एसडीओ नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि लीडिंग कंट्रक्शन द्वारा खनन कार्य किया जा रहा था जिस कार्यों में यह सभी पोकलेन ड्रिल मशीन गाड़ी लगे हुए थे,ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा विरोध में सभी गाड़ियां फंसे हुए थे आज हमलोगों ने सभी गाड़ियों को मुक्त करा दिए हैं ।

Related Post