Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

बालुमाथ थाना परिसर मे होलिका दहन एंव शब ए बरत शांति एंव सौहार्द पूर्ण वातावरण के लिए शांति समिति की बैठक।

लातेहार बालुमाथ

होलिका दहन और शब ए बरत एक ही रात में है।दोनों पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा।इस सम्बंध में बालुमाथ थाना परिसर में एक बैठ शांति समिति के सदस्यों की हुई।बैठक में निर्णय लिया गया की शांति एंव सौहार्द पूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए संवेदनशील स्थानों पर पुलिस गश्त के साथ पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी। सदर अंचल के अंचलाधिकारी अफताब आलम एंव एसडीओ रणवीर सिंह प्रखंड पदाधिकारी मनीष कुमार थाना पुलिस निरक्षक बबलू कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

ज्ञात हो कि 28 मार्च को दोनों पर्व है।पर्व में किसी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न नहीं हो इस के लिए कुछ स्थानों को चिंहित किया गया है।उन स्थानों पर विशेष चौकसी बढ़ाने को लेकर शांति समिति सदस्यों में सहमति बनी है।

शब ए बरत अर्थात मुक्ति की रात कहा जाता है।इस रात में मस्जिदों और घरों में इबादत की जाती है।रात्रि के अंतिम हिस्सा में लोग अपने पूर्वजों को याद करने एंव दिवंगत आत्मा की शांति एंव मुक्ति के लिए क़ब्रिस्तान (समाधि स्थल ) पर जा कर दुआ प्रार्थना करते हैं।यह सिलसिला सूर्योदय से पूर्व तक चलता रहता है।

बालुमाथ की परम्पराओं के अनुसार एक दूसरे की भावनाओं का खयाल रखते हुए भाईचारे की की माहौल में दोनों पर्वों को मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सीओ अफताब आलम एंव इंस्पेक्टर बबलू कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि पुलिस प्रशासन विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है बैठक मे दोनों समुदायों के लोगों के अलावा सभी राजनीतिक दलों के नेताओं भी शामिल थे और एसडीपीओ ने कहा की सोशल डिस्टेंस का पर ध्यान देने एव डी जे साउंड नहीं बजाने को कहा त्योहार मेढोल मंजीरा बजाने की सलाह दी और अफवाहों से बचने की सलाह दिया और अगर किसी को किसी प्रकार के कोई दिक्कत होने पर पुलिस को फोन करे कानून अपने हाथ मे नही ले।

बालूमाथ से संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post