चांडिल
चांडिल थाना क्षेत्र जमशेदपुर रांची मार्ग स्थित नारगड़ीह गांव में पुलिस ने पकड़ी ब्रांडेड नकली अंग्रेजी शराब बनाने कि मिनी फैक्ट्री ,दो आरोपी गिरफतार गए जेल.चांडिल थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर चलाए जा रहे अभियान को लेकर पुलिस को सूचना मिली कि नारगड़ीह गांव स्थित एक टीना सेड के घर में अवैध ब्रांडेड अंग्रेजी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री चल रही है .चांडिल थाना प्रभारी सनोज कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने एक लाख रुपए मूल्य की ब्रांडेड अग्रेंजी नकली शराब जिसमे किग्स गोल्ड,रॉयल स्टेग फैक्ट्री , रॉयल इंपीरियल मेक डॉल नंबर वन , आदि अंग्रेजी शराब सहित अंग्रेजी नकली शराब बनाने कि सामग्री जप्त की .
नकली अंग्रेजी ब्रांडेड शराब बनाते दो आरोपी भी गिरफ्तार पुलिस ने किया.
नकली ब्रांडेड अंग्रेजी शराब बनाने वाले अभियुक्त –
1. मास्टरमाइंड रितेश कुमार उम्र 38 ,पिता – रामनुस प्रसाद,थाना मांनगों, पूर्वी सिंहभूम,
2. सुबोध टुडू,पिता – रोहिणा टुडू, नारगड़ीह, चांडिल थाना जिला सारिकेला .
पुलिस द्वारा बरामद समान –
.1किंग्स गोल्ड – 750. -24,। पीस
2.रॉयल स्टेग,750. 24 पीस
3.रॉयल स्टेग – 180. 96 पीस.
4. मेक्डवाल 180. 96 पीस
4. इंपीरियल बुलू180. 144 पीस.
6.रॉयल स्टेग। 375. 48. पीस
7.इंपीरियल बुलू375. 148.,पीस
8. बुलुरंग के 4. भरे जार
9. रॉयल स्टेग , रॉयल स्टेग,इंपीरियल बुलू , मैकडॉवेल आदि के रैपर , बोतल के ढक्कन आदि पेकिंग की सामग्री शामिल है.सहित स्कूटी Jh 05. 4188. को भी जप्त किया .
छापामारी टीम में थाना प्रभारी सनोज कुमार, एस. आई. सुरेन्द्र कुमार एंव सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट