नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कॉम्पैक्ट एम्बुलेंस सेगमेंट में अपना पहला उत्पाद लॉन्च किया। कंपनी ने इस एंबुलेंस को मैजिक एक्सप्रेस नाम दिया है। कंपनी की ये खास पेशकश सुगम और तेज गतिशीलता को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जो भीड़भाड़ वाले भारतीय ट्रैफिक के बीच अपेक्षाकृत आसानी से अपना रास्ता बनाते में सफल रहेगी। कंपनी का मानना है कि तेज गतिशीलता की वजह से मैजिक एक्सप्रेस एम्बुलेंस खासतौर पर इमरजेंसी वाले रोगियों के लिए बड़ी फायदेमंद साबित हो सकती है।
टाटा ने इस एंबुलेंस को इस तरह से डिजाइन किया है कि साइज में छोटी होने के बावजूद इसमें चालक और रोगी के अलावा पांच अन्य सवारियां भी सफर कर सकती हैं।
टाटा मोटर्स का कहना है कि हेल्थ से जुड़ी आवश्यकताओं को समझने के लिए उसने मेडिकल लाइन से जुड़े विशेषज्ञों के साथ मिलकर इस वाहन को तैयार किया है। इस मौके पर कंपनी के प्रोडक्ट लाइन, एससीवी के वाइस प्रेसिडेंट विनय पाठक ने कहा कि “मैजिक एक्सप्रेस एम्बुलेंस की शुरुआत के साथ, टाटा मोटर्स सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य देखभाल गतिशीलता समाधान प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करता है।”
बतां दें कि टाटा की ये नई एम्बुलेंस रोगी वाहनों के लिए तय किए गए मानक एआईएस 125 द्वारा प्रमाणित है। इस एंबुलेंस में ड्राइवर और रोगी को लिटाने वाले हिस्से को एक मैटल शीट द्वारा विभाजित किया गया है, जो सुरक्षा के लिहाज से लाभदायक है। खासकर कोविड -19 रोगियों को लाते-ले जाते समय। यह एक ऑटो-लोडिंग स्ट्रेचर, मेडिकल कैबिनेट, ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए प्रावधान, डॉक्टर की सीट और आग बुझाने के यंत्र के साथ इंटीरियर लाइट, अग्निरोधक जैसी खूबियों से लैस है।
इस एंबुलेंस को ताकत देने के लिए 800cc का TCIC इंजन दिया गया है, जो 44 hp की पावर और 110Nm का टार्क देने में सक्षम है।
टाटा मोटर्स के अनुसार मैजिक एक्सप्रेस एम्बुलेंस अस्पतालों, नर्सिंग होम, सरकारी स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य गैर सरकारी संगठनों या स्टार्ट-अप के लिए एक आदर्श विकल्प हो सकता है।