Breaking
Mon. Jul 14th, 2025

अपना अधिकार अपना मंच कार्यक्रम में, गारू आवासीय विद्यालय के शिक्षक सम्मानित

गारू:- उत्कृष्ट सेवा शाह प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम सोमवार को बरवाडीह में किया गया। इस समारोह में गारू आवासीय विद्यालय के संविदापर घंटी आधारित शिक्षक राजदीप कुमार को रेलवे के एमएम नीरज निखिल और पाकी के सासंद प्रतिनधि पवन गुप्ता जी ने शॉल देकर और प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किये। इस शिक्षक द्वारा कोरोना के उस असहज कालमें उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष में कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। शिक्षक द्वारा लॉकडाउन के समय में गांव गांव घुमकर राहत सामग्री पहुँचाया जाता था। उन्होंने अपनी इस पहल को मिडिया के सामने भी कभी बखान नहीं किये। उनके द्वारा हमेशा ही सकारात्मक पहल किया गया।

गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से

Related Post