Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

धूमधाम से मनाई जाएगी मां दुर्गा का 12वीं वर्षगांठ।

महुआडांड़ में धूमधाम से मनाई जाएगी मां दुर्गा का 12 वीं वर्षगांठ। निकाली जाएगी जल यात्रा। ऑटो वाहन से कराया जा रहा है प्रचार प्रसार।

महुआडांड़

महुआडांड़ स्थानीय दुर्गाबाड़ी परिसर से मां दुर्गा का 12वीं वर्षगांठ को लेकर धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए हिंदू महासभा के अध्यक्ष मनोज जयसवाल ने बताया बुधवार को 8:00 बजे दुर्गाबाड़ी प्रांगण से जल यात्रा रामपुर नदी छठ घाट के लिए प्रस्थान करेगी। जलयात्रा में भारी संख्या में शामिल होने के लिए महुआडांड़ हिंदू महासभा सभी धर्म प्रेमी सज्जन,माताएं बहने से आग्रह किया है ताकि जलयात्रा को एतीहासीक बनाया जा सके।

सुबह 8 बजे से 12 बजे तक हिन्दू भाइयों के प्रतिष्ठान रहेंगे बंद।

हिन्दू महासभा के महामंत्री संजय जायसवाल ने बताया कि जल यात्रा के दौरान महुआडांड़ के हिन्दू भाइयों का प्रतिष्ठाने सुबह 8 बजे से 12 बजे तक बंद रहेगी एवं सभी हिन्दू धर्म प्रेमी सज्जन जलयात्रा में सामिल होंगें। जिसे लेकर महुआडांड़ की गलियों में ऑटो वाहन प्रचार-प्रसार कराया जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक धर्म प्रेमी वर्षगांठ शामिल हो। साथ ही भारी संख्या में जल यात्रा में लोग शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाए।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post